Search This Blog

Tuesday, May 26, 2015

हाथियों के बारे में बहुत रोचक जानकारियां...
❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢
1 . एक हाथी पानी की गंध को 4.5 किलोमीटर की दुरी से सूंघ सकता है.
2. हाथीयों में यौवनअवस्था आमतौर पर 13 से 14 साल की आयु में आ जाती है
3. हाथी लेट कर नही बल्कि खड़े होकर ही सोते हैं.
4. हाथी दिन में बहुत कम सोते हैं. बस ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे.
5. हाथी एक एकलौता जानवर है जो कि कूद नही सकता और जिसके चार घुटने होते है.
6. हर हाथी की गरज़ भी हम मनुष्यों की आवाज की तरह भिन्न होती है.
7. हाथी कभी भी आपस में नही लड़ते.अगर किसी हाथी को कोई चोट लगती है तो दुसरा हाथी उसकी सहायता जरूर करता है.
8. अगर किसी झुंड का एक हाथी मर जाए तो सारा झुंड अजीब- अजीब तरह से गरज़ कर शौक मनाता है.
9. अफरीकी मादा हाथियों का गर्भकाल 22 महीने का होता है.
10. हाथी अपनी सूँढ से एक फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकते हैं.
11. अब तक दुनिया में प्राप्त हुए भिन्न जीवाश्मों से पता चला है कि आज से 5 करोड़ साल पहले हाथियों की करीब 170 प्रजातीयां विकसित थी.यह जीवाश्म ऑस्ट्रेलीया और अंर्टाकटिका को छोड़ सभी महाद्वीपों में पाए गए हैं.
12. मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जरूर जन्म देती है. इसका गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है. 1 प्रतीशत मामलों में जुडवा बच्चे जन्म लेते हैं. नव जन्में हाथी की लंम्बाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलो तक का होता है.
13. हाथी साफ सुथरा रहना पसंद करते हैं और हर रोज नहाते हैं.
14. इतने बड़े कान होने के बाद बावजूद भी हाथी की सुनने की समता कम होती है.


❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢❢

No comments:

Post a Comment